हिस्ट्रीशीटर के समर्थन में भाजपा, विधायक की प्रताड़ना के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर धरने की चेतावनी !
Share this content:

आज शहर का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो गया जब भाजपा के कुछ नेता, नवनिर्वाचित पार्षद एवं कार्यकर्ताओ सहित कनखल थाने में थाना प्रभारी का घिराव करने पहुच गए I हुआ यूँ कि भाजपा कार्यकर्त्ता एवं आदतन अपराधी प्रवत्ति के विष्णु अरोड़ा द्वारा आरोप लगाया गया कि, कांग्रेस नेता दीपक टंडन द्वारा एक समारोह में उसको असलहा दिखाकर हवाई फायरिंग की गई जिस कारण उसे जान माल का खतरा हो गया है I मामले में अपने हिसाब से कार्यवाही करने का दबाव बनाते हुए भाजपा नेताओ ने स्थानीय पार्षद एव कार्यकर्ताओ सहित हिस्ट्रीशीटर कार्यकर्त्ता के पक्ष में थाने का घिराव कर दिया I कनखल थाने में भाजपा के नेता पुलिस को अपेक्षित कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक दिशा निर्देश देते हुए दिखाई दिए, और 24 घंटे में मनचाही कार्यवाही ना होने पर पूरी शक्ति के साथ कार्यकर्ताओ सहित थाने में धरने पर बैठने की चेतावनी, स्थानीय विधायक के जिंदाबाद के नारों के साथ में दे गए I
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उक्त कांग्रेस नेता के असले की जांच, बेंकेट हाल के CCTV की जांच और सम्बंधित लोगो से पूछताछ में प्रथम दृष्टया ऐसी कोई घटना का होना नहीं पाया गया है I एस ओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शुरुवाती जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है I मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच की जा रही है I
अब ये कांग्रेस के चर्चित नेता भी काफी समय से स्थानीय बाहुबली नेता की नाक में दम किये हुए थे, निगम चुनाव में नेता जी नाको चने चबाकर बमुश्किल अपना वार्ड किसी तरह बचा सके, उसके बाद चायनीज़ मांझे से पतंग उड़ाने का विवाद खड़ा करने में इन कांग्रेस नेता ने भूमिका निभाई, इसके बाद जो कसर रह गई थी वो फर्जी वोटर लिस्ट की जांच करवाने के आरोप लगाकर पूरी कर दी I थोड़ी तश्तीफ करने पर मालूम हुआ कि पुलिस पर मुकदमा लिखने का दबाव बनाने वालो में कुछ आदतन मुकदमेबाज लोग भी शामिल थे, जिनका पराक्रम ही झूटे मुक़दमे लिखवाकर विरोधियो को दबाव में लेना और समझौते की आड़ में स्थानीय बाहुबली की शरण में लेकर जाना है I
भाजपा कार्यकर्त्ता है आदतन अपराधी ! हिस्ट्रीशीटर के तमगे सहित गैंगस्टर एक्ट में जिलाबदर भी हो चुका है !
साल 2022 में उक्त भाजपा कार्यकर्त्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर खन्ना नगर में दीपक टंडन के घर पर दिन दहाड़े फायरिंग करके शहर में हलचल मचा दी थी I पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कई राज्यों में छापेमारी करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था I यह मामला अभी कोर्ट में लंबित हैं जिसमे पीड़ित कांग्रेस नेता के बयान होने शेष हैं I खन्ना नगर गोलीकांड के बाद एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में विष्णु अरोड़ा की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी I इससे पूर्व भी विष्णु अरोड़ा पर हरिद्वार कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली, कनखल थाने में झगडे, मारपीट, तोड़-फोड़, जान-लेवा हमले की धाराओ में कई मुक़दमे दर्ज चले आ रहे हैं I जिला जज द्वारा विष्णु और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए जिला बदर करने के आदेश भी जारी किये गए थे I

अपराधियों के संरक्षण में भाजपा खुलकर मैदान में !
जिस तरह भाजपा संगठन एक हिस्ट्रीशीटर के समर्थन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ उतरा उससे शहर के आमजन चिंतित नज़र आए I स्थानीय निवासी शहर में अपराधियों को खुलकर समर्थन देने की भाजपा की नीति के संभावित दुष्परिणामो की चर्चा करतें नज़र आए I हालाँकि जब भाजपा नेता थाने में उक्त हिस्ट्रीशीटर को मासूम और पीड़ित बता रहे थे, उस समय शहरवासी उसके कारनामो को याद कर अब सत्तारूढ़ दल के स्थानीय बाहुबली नेता से समर्थन मिलने के बाद दहशत के माहौल को महसूस कर रहे थे I
एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्त्ता पुरे दल बल के साथ विष्णु अरोड़ा के समर्थन में सडको पर डंटे नज़र आए वही शहर कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं नेता सोशल मीडिया पर दीपक टंडन के पक्ष में पोस्ट डालकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करते नज़र आए I गौरतलब है कि चंद रोज़ पहले स्थानीय विधायक पर, चायनीज़ मांझे से पतंगबाजी करने के आरोप लगाने के चलते, दीपक टंडन सहित तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए भाजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता शहर कोतवाली में पुलिस पर दबाव बनाने के लिए एकत्रित हुए थे, मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ता भी धरने पर बैठ गए थे I शहर की राजनीति का सार्वजनिक मुद्दों के स्थान पर व्यक्तिगत साजिशो तक सिमट जाना एक सामूहिक चिंता का विषय तो है ही साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के वैचारिक दिवालियेपन का भी सूचक है I
विधायक मदन कौशिक के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने की चेतावनी !

दीपक टंडन एवं आयुषी टंडन ने विडियो जारी करके स्थानीय विधायक मदन कौशिक पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है I उन्होंने स्थानीय विधायक के इशारे पर उनके गुर्गो द्वारा फर्जी मुकदमेबाजी को, विरोधियो को झुकाने की उनकी पुरानी रणनीति बताते हुए किसी भी हाल में भाजपा में शामिल नहीं होने के संकल्प को दोहराया I साथ ही टंडन दंपत्ति ने विधायक मदन कौशिक द्वारा दी जा रही इस प्रताड़ना के विरोध में, मुख्यमंत्री आवास पर, परिवार सहित धरने पर बैठने की चेतावनी दी है I
“विष्णु अरोड़ा एक हिस्ट्रीशीटर है, उसकी हिस्ट्री ज्वालापुर थाने में खुली हुई है I 2022 में इसने मुझपर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई थी जिसमे मेरी जान बाल-बाल बची थी, वो मुकदमा आज भी कोर्ट में चल रहा है I आज मुझपर दबाव बनाने के लिए ये सब MJP के लोग फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के लिए एक हो गए हैं I विधायक जी मैं जानता हूँ ये सब कौन करवा रहा है I पुलिस की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा”
दीपक टंडन, कांग्रेस नेता
“आज एक हिस्ट्रीशीटर को सही साबित करने के लिए आपने पूरी MJP को उतार दिया है इसके लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए I इस सबके पीछे कौन है मेरी जनता जानती है I अगर मेरे पति पर या मेरे परिवार पर कोई भी हमला होता है तो उसके जिम्मेदार स्थानीय विधायक ही होंगे, यदि मेरे परिवार पर कोई आंच आई तो इन विधायक के खिलाफ मुख्यमंत्री और डीएम ऑफिस के बाहर मै अपने बच्चो सहित धरने पर बैठूंगी”
आयुषी टंडन, कांग्रेस नेता
Post Comment