कॉरिडोर पर वरिष्ठ RTI कार्यकर्त्ता का विडियो वायरल : शहर में डर का माहौल !
Share this content:

आज शहर में तब हलचल मच गई जब वरिष्ठ पत्रकार श्री रतनमणि डोभाल द्वारा हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर लिया गया एक विडियो इंटरव्यू वायरल हो गया I विडियो में वरिष्ठ RTI कार्यकर्त्ता श्री रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा आरोप लगाया गया कि कॉरिडोर के मुद्दे पर सरकार एवं स्थानीय विधायक द्वारा जनता को लगातार गुमराह किया जा रहा है I
उन्होंने बताया की हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड से 1.5 किमी की परिधि में कॉरिडोर का पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास करवाया जाएगा, इसके सापेक्ष में मास्टर प्लान बनाने की कार्यवाही के लिए एक कार्यालय मेला नियंत्रण भवन में सरकार द्वारा स्थापित किया गया था I प्रशासन द्वारा भीमगोड़ा बैरिअल से देवपुरा चौक तक के स्थान को अतिक्रमण घोषित करते हुए उजाड़ने की तैयारी की जा रही है I इस सम्बन्ध में जब उनके द्वारा RTI के माध्यम से मास्टर-प्लान की जानकारी मांगी गई तो विभाग द्वारा उक्त सुचना देने से मना कर दिया गया, मामले की अपील करने पर अपीलीय अधिकारी आर. मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा उन्हें ब्लैक-मेलर घोषित करते हुए अभद्रता की गई और मास्टरप्लान उपलब्ध करवाने से साफ़ इनकार कर दिया गया I
साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक मदन कौशिक पर मामले के प्रति उदासीन रहने और कॉरिडोर के प्रभाव क्षेत्र के प्रति अनभिज्ञता जताने का आरोप लगाया I उन्होंने कहा एक और जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष हरिद्वार कॉरिडोर की DPR प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं वही दूसरी और स्थानीय विधायक मदन कौशिक कॉरिडोर के नाम पर शहर में केवल रंगाई-पुताई, साफ़-सफाई करवाने का आश्वासन देकर हरिद्वार की जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं I
इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार की जनता से अपील करी है कि अभी आप चेत जाइये, यदि हरिद्वार में नगर निगम में बोर्ड भारतीय जनता पार्टी का आ गया तो सर्वप्रथम ये लोग कोरिडोर को सर्वसम्मति से स्वीकार करने का काम करेंगे I जिस दिन इनका प्रस्ताव पास होगा हरिद्वार में बड़ा बाज़ार, अपर रोड, लल्तारो पुल इत्यादि सब उजाड़ दिए जाएँगे I उन्होंने हरकी पौड़ी कांगड़ा मंदिर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कॉरिडोर योजना को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए हरिद्वार के व्यापारियों, स्थानीय निवासियों, मठ, मंदिरों को उजाड़ने की साजिश करार दिया I उन्होंने कहा अयोध्या, काशी में आज भी लोग अपने पुनर्वास के लिए भटक रहे हैं अत: जनता इस चुनाव में एक ऐसे बोर्ड को चुने जो इस कॉरिडोर का विरोध करें I
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को उत्तराखंड आगमन पर हरिद्वार कॉरिडोर के सम्बन्ध में DPR प्रस्तुत करने की सम्भावना है I हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर स्थानीय निवासियों, व्यापारियों, संतो व् अन्य योजना से प्रभावित होने वाले अन्य वर्गों से रायशुमारी ना किये जाने के चलते आक्रोश का माहौल है I अब जब निकाय चुनाव सर पर है और चुनाव परिणाम के तुरन्त बाद ही कॉरिडोर की DPR के सम्बन्ध में घोषणा किया जाना सरकार की नीयत पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है I हरिद्वार के प्राचीन स्वरुप और स्थानीय लोगो के हितो की रक्षा के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं विपक्षी दल जनता से एकजुट होने की अपील कर रहे हैं I
यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने कहा :
“लोकतंत्र जनता का, ऐसा जनता द्वार है जिसके माध्यम से जनता अपने विकास और विनाश की योजनाओं को खोल और बंद कर सकती है, इसलिए 23 तारीख को नगर निगम चुनाव में हरिद्वार की सम्मानित जनता को डबल इंजिन की सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध अवश्य ही करना चाहिए और अपने वोट की सपोट से विपक्ष के रूप में कांग्रेस को मजबूती देनी चाहिए जिससे कांग्रेस हरिद्वार विरोधी योजना कोरिडोर का ठीक उसी प्रकारसे विरोध कर सके जैसे देश के किसान भाइयों ने सड़कों पर उतरकर, मोदी सरकार द्वारा थोपे गए किसान विरोधी कानून को वापसी के लिए बाध्य किया था, उसी प्रकार से हरिद्वार की जनता सड़कों पर उतरेगी और कॉरिडोर के नाम पर स्थानीय निवासियों, व्यापारियों, मंदिरों , आश्रमों, अखाड़ों को उजड़ने से बचाने के लिए आंदोलन करेगी और इस दमनकारी, तानाशाही सरकार को झुकने के लिए बाध्य करेगी”


यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचीव वरुण बालियान ने कहा :
“देखिये निश्चित तौर पर कोरिडोर योजना, भाजपा की महत्वाकांक्षी योजना है I आज स्थानीय विधायक इनके हैं, स्थानीय सांसद इनके हैं, राज्य में सरकार इनकी है, केंद्र में इनकी सरकार है I जो आज निकाय चुनाव सामने खड़े हैं, जिसको हम छोटी सरकार बोलते हैं, यदि किसी भी तरीके से भाजपा ये छोटी सरकार बनाने में कामयाब रही तो निश्चित तौर पर पूंजीपतियों के हित की जो ये कॉरिडोर योजना है, चंद गुजरात के पूंजीपतियों के लिए हरिद्वार में लाइ जा रही है, उसको धरातल पर उतरने में ये लोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे I जिसके बाद यहाँ का जो व्यापारी है, तीर्थ पुरोहित समाज है, होटल व्यवसायी है, या जिनके मकान-दूकान या छोटी रेहड़ी-पटरी वाले सभी लोग सडको पर आ जाएँगे I निश्चित तौर पर आज विपक्ष की आवाज़ का बने रहना हरिद्वार के लिए बहुत ज़रूरी है ताकि चंद पूंजीपतियों के लिए हरिद्वार का विनाश ना हो I कॉरिडोर योजना का विरोध कांग्रेस लगातार करती रही है यदि इस चुनाव में शहर कांग्रेस की मेयर को उनके बोर्ड सहित चुनता है तो कॉरिडोर की योजना को हरिद्वार में तोड़-फोड़ की कीमत पर, किसी भी सूरत में, हम लागू नहीं होने देंगे”
Post Comment